scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशपुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी पद से हटाई गईं, तेलंगाना के सुंदरराजन को अतिरिक्त प्रभार मिला

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी पद से हटाई गईं, तेलंगाना के सुंदरराजन को अतिरिक्त प्रभार मिला

पूर्व आईपीएस किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और उनकी जगह तेलंगाना के राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्व आईपीएस किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और उनकी जगह तेलंगाना के राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

किरण बेदी को 29 मई 2016 को उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था और 21 मई 2021 को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था.

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार ने एक बयान में कहा, ‘ राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि डॉ. किरण बेदी अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी . उन्होंने तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही पुडुचेरी के उपराज्यपाल की जिम्मेदारी निभाने के लिए नियुक्त किया है. यह नयी जिम्मेदारी उनके नये उपराज्यपाल के पदभार ग्रहण करने के बाद से प्रभावी हो जाएगी और वह पुडुचेरी के उपराज्यपाल की नियमित व्यवस्था कर लिये जाने तक इस पद पर रहेंगीं.’

किरण बेदी को उपराज्यपाल के पद से हटाए जाने की मांग के साथ मंगलवार को बंद का आह्वान किया गया था जिसे कांग्रेस के नेतृत्व वाले सेक्युलर डेमोक्रेटिक अलायंस की तरफ से 16 फरवरी को को किया जाना था इसे सोमवार को ही वापस ले लिया गया था.

मुख्यमंत्री वी. नारायणस्वामी ने सोमवार को यहां कहा कि विभिन्न वाणिज्य एवं व्यवसाय संगठनों के अनुरोध पर बंद वापस ले लिया गया है.

बता दें कि किरण बेदी ने आज ही राज्य के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी और कोरोना टीकाकरण को लेकर कई सवाल पूछे थे. इसे संबंधित एक वीडियो भी उन्होंने ट्वीट किया है.

पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ चुकी है. दरअसल, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद मौजूदा सदन में कांग्रेस नीत गठबंधन के अब 14 विधायक रह गए हैं. ऐसे में कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में अपना बहुमत खो दिया है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि संगठनों ने कहा कि इससे लोगों को असुविधा होगी जिसके बाद यह निर्णय किया गया.

उन्होंने कहा, ‘मांग मान ली गई है और प्रस्तावित बंद वापस ले लिया गया है.’ बहरहाल, मुख्यमंत्री ने यह नहीं बताया कि आगे कब बंद आयोजित होगा. हालांकि इससे पहले ही किरण बेदी को उनके पद से हटा दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने दस फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपकर उनसे आग्रह किया था कि पूर्व आईपीएस अधिकारी को वापस बुला लिया जाए। उन्होंने दावा किया कि वह ‘तुगलक दरबार’ चला रही हैं.

share & View comments