scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशउपराज्यपाल ने एनडीएमसी की नयी टीम को शपथ दिलाई

उपराज्यपाल ने एनडीएमसी की नयी टीम को शपथ दिलाई

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शनिवार को यहां राज निवास में आयोजित एक समारोह में पुनर्गठित नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की टीम को पद की शपथ दिलाई।

पुनर्गठित परिषद के अध्यक्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी केशव चंद्र होंगे तथा उपाध्यक्ष कुलजीत चहल होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 17 सितंबर और पांच नवंबर, 2024 को जारी अधिसूचनाओं के बाद परिषद का पुनर्गठन किया गया है।

एनडीएमसी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक इस समारोह में कई प्रमुख सदस्यों ने शपथ ली, जिनमें नयी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की सांसद बांसुरी स्वराज, दिल्ली कैंट के विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान, अनिल वाल्मीकि, सरिता तोमर, दिनेश प्रताप सिंह और दिल्ली सरकार की सचिव (वित्त) निहारिका राय शामिल थीं।

गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार कुलजीत चहल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और मुख्य सचिव धर्मेन्द्र के अलावा एनडीएमसी और दिल्ली सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

एनडीएमसी का पुनर्गठन नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद अधिनियम, 1994 के तहत अनिवार्य प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसे 2012 में संशोधित किया गया था।

तेरह सदस्यीय परिषद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सरकारी सदस्य, गैर-सरकारी सदस्य और निर्वाचित सदस्य शामिल हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments