scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशलेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा ने नगालैंड में असम राइफल्स की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की

लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा ने नगालैंड में असम राइफल्स की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की

Text Size:

कोहिमा, 22 मई (भाषा) असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा ने क्षेत्र में सुरक्षा बल की परिचालन तैयारियों और मौजूदा गतिविधियों का आकलन करने के लिए बृहस्पतिवार को नगालैंड का दौरा किया।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने नगालैंड के मुख्यमंत्री डॉ. नेफ्यू रियो से मुलाकात की और दीमापुर जिले में काशीराम बस्ती का दौरा किया।

असम राइफल्स ने कहा कि महानिदेशक का दौरा दीमापुर सेक्टर के अंतर्गत सुरक्षा बल की परिचालन तैयारियों और उनके सामने आने वाली चुनौतियों की व्यापक समीक्षा का हिस्सा था।

इसका उद्देश्य पूर्वोत्तर के रणनीतिक रूप से इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में आंतरिक सुरक्षा की रक्षा करने तथा शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल की क्षमता का मूल्यांकन करना था।

लखेड़ा ने मौके पर असम राइफल्स के जवानों से बातचीत की और उनके पेशेवर रवैये, समर्पण और कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की।

उन्होंने क्षेत्र में निरंतर शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखने और नागरिक-सैन्य सहयोग को मजबूत करने के महत्व पर भी जोर दिया।

महानिदेशक ने स्थानीय समुदायों का सहयोग करने, आपसी विश्वास को बढ़ावा देने तथा भविष्य के अभियानों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए निकट सहयोग करने की असम राइफल्स की अटूट प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि की।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments