नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 28वें महानिदेशक के रूप में शनिवार को कार्यभार संभाल लिया। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी की सेवानिवृत्ति के बाद बीआरओ के शीर्ष पद पर उनकी नियुक्ति की गई।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बीआरओ के 28वें महानिदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले वह जनरल ऑफिसर पुणे के कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग के कमांडेंट के पद पर नियुक्त थे।
लेफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवासन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं। उन्हें 1987 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन प्राप्त हुआ था।
बयान के अनुसार, ‘‘वह अपनी शानदार सेवा के दौरान ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन रक्षक और ऑपरेशन पराक्रम में भाग ले चुके हैं। उन्हें सीमावर्ती क्षेत्रों, विशेष रूप से लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सेवा करने का महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त है।’’
लेफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवासन ने कार्यभाार संभालने के बाद बीआरओ कर्मियों को दिए अपने संदेश में, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में महत्वपूर्ण सड़कों तथा संबद्ध अवसंरचना को बरकरार रखने तथा उनका निर्माण करने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की।
सीमा सड़क संगठन की स्थापना सात मई, 1960 को उत्तर और उत्तर-पूर्वी राज्यों के दूरदराज के क्षेत्रों में अवसंरचना के विकास के माध्यम से भारत की सीमाओं को सुरक्षित करने के उद्देश्य से की गई थी।
भाषा सुभाष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.