हमीरपुर, 26 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में शनिवार को एक नाले के पास तीन साल के तेंदुए का शव मिला। वन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बड़सर तहसील के पटेरा गांव के एक स्थानीय निवासी को नाले से दुर्गंध महसूस हुई, जिसके बाद जब वह पास गया, तो उसे झाड़ियों में एक तेंदुआ मृत पड़ा मिला।
जानकारी मिलने पर पुलिस और वन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना के पशु चिकित्सालय भेज दिया।
अघार वन क्षेत्र के कार्यवाहक क्षेत्रीय अधिकारी कमल किशोर ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तेंदुए की मौत करीब एक सप्ताह पहले हुई थी।
उन्होंने बताया कि तेंदुए के शरीर पर कोई गोली के निशान नहीं मिले हैं और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तेंदुए की मौत पेड़ से गिरने के बाद हुई होगी।
किशोर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
भाषा योगेश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.