scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशरोहतक में मारुति के परिसर के पास दिखा तेंदुआ, बचाया गया

रोहतक में मारुति के परिसर के पास दिखा तेंदुआ, बचाया गया

Text Size:

चंडीगढ़, तीन मई (भाषा) हरियाणा के रोहतक में मारुति सुजुकी के अनुसंधान एवं विकास परिसर के पास फंसे एक तेंदुए को वन एवं वन्यजीव विभाग के एक दल ने शनिवार तड़के सुरक्षित बचा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात इलाके में तेंदुआ देखा गया था और सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ विशाल परिसर की दीवार के पास घूमता हुआ नजर आया था।

उन्होंने बताया कि तेंदुए को शुक्रवार सुबह देखा गया जिसके बाद पुलिस और वन एवं वन्यजीव अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई।

अधिकारियों के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि तेंदुआ एक पेड़ से कूदकर दीवार पर चढ़ा था।

वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस समय हम यह नहीं कह सकते कि तेंदुआ परिसर में कैसे पहुंचा, लेकिन कंपनी प्रबंधन और सभी निकटवर्ती प्रतिष्ठानों ने तेंदुआ देखे जाने के बाद सभी सावधानियां बरतीं… हो सकता है कि वह भोजन की तलाश में परिसर में आया हो।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘तेंदुए को बचा लिया गया है।’’

रोहतक पुलिस थाने-आईएमटी के एक पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि तेंदुए को बचा लिया गया है।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments