scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशसहारनपुर के गांव में तेंदुआ दिखा, वन विभाग पकड़ने में जुटा

सहारनपुर के गांव में तेंदुआ दिखा, वन विभाग पकड़ने में जुटा

Text Size:

सहारनपुर (उप्र), 26 मई (भाषा) सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में सोमवार सुबह स्थानीय लोगों द्वारा कथित तौर पर एक तेंदुआ देखे जाने के बाद इलाके में दहशत फैल गई।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने यहां बताया कि देवबंद थाना क्षेत्र के बस्तम इलाके में सोमवार सुबह कुछ लोगों ने कथित तौर पर एक तेंदुआ देखा।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही देवबंद पुलिस और वन विभाग की विभिन्न टीम स्थिति का आकलन करने के लिए गांव पहुंच गईं।

जैन ने कहा कि कुछ ग्रामीणों ने खेतों में भागते हुए तेंदुए को देखा और अपने मोबाइल फोन से तेंदुए का वीडियो भी बनाया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद वन विभाग ने ड्रोन कैमरों की मदद से आस-पास के खेतों, जंगलों और झाड़ियों में तलाशी अभियान शुरू किया। तेंदुए का पता लगाने और उसे सुरक्षित रूप से पकड़ने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और अकेले खेतों में जाने से बचने की अपील की है। अगर तेंदुए का पता नहीं चलता है तो वन विभाग की टीम इलाके में पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगा सकती है।

भाषा सं. सलीम

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments