जयपुर, 30 जनवरी (भाषा) राजधानी जयपुर के रिहायशी इलाके जगतपुरा में शनिवार रात तेंदुआ घुस गया और रविवार सुबह वनकर्मियों ने उसे सुरक्षित पकड़ लिया।
स्थानीय लोगों ने जब तेंदुए को देखा तो इलाके में दशहत फैल गई। इलाके में रहने वाले लोगों ने वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद वनकर्मियों का एक दल मौके पर पहुंचा और तेंदुए की तलाशी शुरू की।
वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘तेंदुए को बीती रात बेहोश नहीं किया जा सका और वह इधर-उधर घूमता रहा और रविवार को एक घर के खुले स्थान से तेंदुए को बेहोश कर पकड़ लिया गया।’’
भाषा कुंज बिहारी गोला
गोला
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.