जयपुर, तीन मई (भाषा) राजस्थान के करौली जिले में शुक्रवार रात कुत्ते का पीछा करते करते एक तेंदुआ घर में घुस गया और वहां एक कमरे में बंद हो गया। बाद में वन विभाग की टीम ने उसे पिंजरे में बंद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि घटना सुरौठ थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई।
पुलिस ने बताया शुक्रवार रात एक तेंदुआ आवारा कुत्ते का पीछा करते हुए घर के एक कमरे में घुस गया। कुत्ता कमरे से बाहर निकलने में कामयाब रहा लेकिन तेंदुआ अंदर ही रहा।
पुलिस ने बताया, ‘‘घर के लोगों ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची और बाद में तेंदुए को पिंजरे में बंद कर लिया गया।’’
भाषा पृथ्वी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.