scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशतेंदुआ दिवस : इटावा लायन सफारी में लाये गये दो तेंदुए, संख्या बढ़कर 22 हुई

तेंदुआ दिवस : इटावा लायन सफारी में लाये गये दो तेंदुए, संख्या बढ़कर 22 हुई

Text Size:

इटावा, तीन मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में इटावा की लायन सफारी में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय तेंदुआ दिवस के मौके पर बचाव कर दो तेंदुआ लाये गये जिससे यहां इनकी संख्या बढ़कर 22 हो गयी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इटावा लायन सफारी पार्क के उपनिदेशक विनय कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप विलुप्त हो रहे वन्य जीवों के संरक्षण के तहत इटावा सफारी पार्क के अंतर्गत तेंदुआ सफारी सबसे बड़ा तेंदुआ संरक्षण का केंद्र बन गया है।

उन्‍होंने बताया कि आज विश्व तेंदुआ दिवस के अवसर पर बिजनौर और मुरादाबाद जिलों से बचाव कर दो तेंदुए इटावा सफारी पार्क मे लाये गये हैं।

सिंह न बताया कि दो तेंदुए आने से सफारी पार्क में तेंदुओं की संख्या बढ़कर 22 हो गई है, जिनमें 14 नर तेंदुआ तथा आठ मादा तेंदुआ शामिल है। ये तेंदुए विभिन्न जिलों से यहां लाये गये हैं। उन्‍होंने बताया कि यहां आने वाले पर्यटक इन तेंदुओं को देखकर बहुत ही आनंदित और रोमांचित होते हैं।

अधिकारियों के अनुसार संसार में विलुप्त होने की कगार पर खड़े दुर्लभ वन्यजीवों के संरक्षण और संवर्धन के लिये हर वर्ष तीन मई को अंतरराष्ट्रीय तेंदुआ दिवस मनाया जाता है। तेंदुआ एक आकर्षक वन्य प्राणी है जो अपने रंग रूप में मनमोहक लेकिन स्वभाव से बहुत ही चालाक होता है।

भाषा

सं, आनन्‍द, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments