कोयंबटूर, 22 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के कोयंबटूर में पांच दिन तक एक खाली गोदाम के आसपास घूमने वाला तेंदुआ शनिवार तड़के वन विभाग द्वारा बिछाए गए एक जाल में फंस गया, जिससे स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली।
बीते दो महीने से बी.के. पुडुर, कुनियामुथुर और सुगुनापुरम में घूमते हुए कुछ कुत्तों को मार डालने वाले इस तेंदुए को पांच दिन पहले एक गोदाम के पास देखा गया था। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मियों ने गोदाम के प्रवेश और निकास द्वारों के पर तीन पिंजरे लगाए थे और उसे भागने से रोकने के लिये खुले स्थान पर जाल बिछाए गए थे।
तेंदुए को पिंजरों की ओर आकर्षित करने के लिये उनमें थोड़ा मांस और पानी रखा गया था। तीन वर्षीय तेंदुआ बार-बार पिंजरे के पास आता और फिर वापस चला जाता। गोदाम के अंदर की स्थिति को देखते हुए इसे बेहोश करके काबू करने की योजना को त्याग दिया गया।
विभाग के सूत्रों ने कहा कि आज तड़के तेंदुए के एक जाल में फंसने के बाद वन और पुलिस विभाग तथा स्थानीय निवासियों ने बड़ी राहत की सांस ली।
उन्होंने कहा कि तेंदुए की हालत ठीक प्रतीत होती है और उसे जिले के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।
भाषा
जोहेब शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.