जम्मू, 28 अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के वन क्षेत्र में मंगलवार को एक तेंदुआ मृत पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वन्यजीव संरक्षण विभाग की एक टीम ने ओन्शु वन क्षेत्र में एक खड्ड से तेंदुए का शव बरामद किया।
उन्होंने बताया कि तेंदुए की मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के वास्ते उधमपुर के एक वन्यजीव केंद्र में भेज दिया गया है।
उधमपुर के वन्यजीव संरक्षण विभाग के नियंत्रण कक्ष के प्रभारी जोगिंदर पॉल ने बताया कि तेंदुए के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था।
उन्होंने कहा, ‘तेंदुए की मौत ढलान से गिरने से प्रतीत हो रही है। सही कारण पोस्टमॉर्टम के बाद पता चलेगा।’
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
