scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशवाराणसी में तेंदुए ने 24 घंटे के भीतर तीन लोगों पर हमला किया, वन विभाग ने पकड़ने के लिए जाल लगाया

वाराणसी में तेंदुए ने 24 घंटे के भीतर तीन लोगों पर हमला किया, वन विभाग ने पकड़ने के लिए जाल लगाया

Text Size:

वाराणसी (उप्र), 24 मई (भाषा) वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में तेंदुए ने पिछले 24 घंटे के अंदर हमला करके तीन लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

चौबेपुर पुलिस ने बताया कि तेंदुए ने शुक्रवार की सुबह एक युवक पर हमला कर घायल कर दिया। बाद में तेंदुए ने दो अन्य लोगों को भी घायल कर दिया, जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) स्वाति सिंह ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं। सिंह ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए ‘ट्रेंकुलाइजर गन’ (बेहोश करने में इस्तेमाल होने वाली बंदूक) और जाल लखनऊ से मंगाया गया है। जगह-जगह जाल और पिंजरा लगाया गया है।

वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रमोद कुमार ने बताया कि चौबेपुर क्षेत्र में तेंदुए की सूचना मिलने के बाद इलाके को घेर लिया गया है और लोगों को बेवजह घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी गयी है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश कर रही है।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments