नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) वाम दलों ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान को लेकर सशस्त्र बलों के प्रति अपना समर्थन जताया और कहा कि आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाने के साथ-साथ आगे टकराव को रोकने के लिए राजनयिक प्रयास करने की जरूरत पर जोर दिया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने एक बयान में कहा, ‘‘गंभीर उकसावे की कार्रवाई और निर्दोष लोगों की जान को देखते हुए भाकपा का मानना है कि भारत के पास ऐसे आतंकवाद के स्रोतों के खिलाफ दृढ़ता से जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।’’
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पीओके और पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों एवं आतंकी ढांचे को नष्ट करने के उद्देश्य से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया था।
माकपा ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों ने आतंकवादियों और उनके आकाओं के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का समर्थन किया था।’’
उसका कहना है, ‘‘भारत सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लोगों की एकता और देश की अखंडता सुरक्षित रहे।’’
भाकपा (माले) लिबरेशन ने सशस्त्र बलों के प्रति समर्थन जताया और कहा कि भारतीय अधिकारियों ने यह अभियान विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया।
उसने कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ नफरत फैलाने वाले ट्रोल के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
भाषा हक हक रंजन
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.