scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशबरेली में गैस प्लांट में रिसाव : एक मजदूर की मौत, चार बेहोश

बरेली में गैस प्लांट में रिसाव : एक मजदूर की मौत, चार बेहोश

Text Size:

बरेली (उप्र), एक नवंबर (भाषा) बरेली जिले के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में एक निजी बायोगैस प्लांट में गैस का रिसाव होने के कारण एक मजदूर की मौत हो गयी तथा चार अन्य बेहोश हो गए। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

उपजिलाधिकारी (सदर) रतनिका श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर रामनाथ गांव में एक निजी बायोगैस प्लांट में मंगलवार देर रात अचानक गैस का रिसाव शुरू हो गया।

उन्होंने बताया कि इसके सम्पर्क में आने पर पांच मजदूर बेहोश हो गये जिन्हें आनन-फानन में शहर के एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान शिव कुमार (20) की मौत हो गई। वह बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि गैस रिसाव के सम्पर्क में आने से बेहोश हुए चार अन्य मजदूरों का इलाज किया जा रहा है।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच के आदेश कर दिए गये हैं।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments