नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) नेतृत्व ने शुक्रवार को एक बैठक के बाद उन पार्टी नेताओं को संगठनात्मक जिम्मेदारियां देने का फैसला किया जिनका प्रदर्शन चुनावों में ‘‘अच्छा’’ रहा। पार्टी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
भाजपा के हाथों विधानसभा चुनाव में करारी हार के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश इकाई और अग्रिम शाखा के पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठकें कीं।
आप ने बयान में कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी (आप) ने फैसला किया है कि केवल उन पदाधिकारियों को संगठन में जिम्मेदारियां दी जाएंगी, जिन्होंने दिल्ली चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है।’’
बैठक में दिल्ली इकाई के संयोजक और विधायक गोपाल राय, पार्टी विधायकों और पांच फरवरी को विधानसभा का चुनाव लड़ने वालों ने भाग लिया।
भाजपा ने आप के 10 साल पुराने शासन को समाप्त कर दिया और 70 विधानसभा सीट में से 48 पर जीत हासिल की, जबकि आप को 22 सीट मिलीं।
राय ने कहा कि आप दिल्ली में अपने संगठनात्मक पुनर्गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है।
उन्होंने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी वही ‘बयानबाजी’ कर रही है जो उसने चुनावों में की थी।
राय ने आप विधायकों के निलंबन को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला। राय और नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत सभी 21 आप विधायकों को नवगठित सदन में उपराज्यपाल के पहले अभिभाषण के दौरान नारेबाजी करने पर विधानसभा अध्यक्ष ने तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘वे काम करने के बजाय ‘नाटक’ करने के लिए जानबूझकर एक-एक करके सीएजी रिपोर्ट जारी कर रहे हैं।’’
भाषा संतोष नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.