नई दिल्ली: यूपी के लखीमपुर खीरी में भाजपा के मंत्री के बेटे द्वारा प्रदर्शनकारी किासनों को गाड़ी से रौंदने का मामला सामने आया है, जिसमें दो किसानों की मौत हो गई है और 8 किसानों के घायल होने की खबर है. इस पर नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा वह लखीमपुर खीरी रवाना हो रहे हैं.
गौरतलब है पिछले 9 महीने से ज्यादा समय से तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों अब इस विरोध को देशभर में फैलाने में लगे हैं. इसी के तहत वह लखीमपुर खीरी में मंत्री की सभा का विरोध कर रहे थे, जब यह घटना हुई.
सोशल मीडिया पर कुछ नेताओं और यूजर्स के ट्वीट से पता चला है कि किसान मंत्री की एक जनसभा का विरोध कर रहे थे, जिस दौरान यह घटना हुई. तस्वीरों में दिख रहा है किसानों ने कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है.
लखीमपुर खीरी से दिल दहलाने वाली खबरें आ रहीं हैं!
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का क़ाफ़िला आंदोलनकारी किसानों पर चढ़ा दिया गया!
२ किसानों की मौत हो गई और कई घायल हैं।
विरोध को कुचलने का काला कृत्य जो किया है, साज़िश जब गृह मंत्री रच रहे हैं, फिर कौन सुरक्षित है?
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) October 3, 2021
छोटे चौधरी के नाम से जाने जाने वाले लोकदल के नेता अजीत चौधरी ने ट्वीट किया है, ‘लखीमपुर खीरी से दिल दहलाने वाली खबरें आ रहीं हैं! केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का क़ाफ़िला आंदोलनकारी किसानों पर चढ़ा दिया गया! 2 किसानों की मौत हो गई और कई घायल हैं. विरोध को कुचलने का काला कृत्य जो किया है, साज़िश जब गृह मंत्री रच रहे हैं, फिर कौन सुरक्षित है?’
एक किसानों से जुड़ी वेबसाइट से बात करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘विरोध-प्रदर्शन से लौटते किसानों पर गाड़ियों से हमला किया और फायरिंग हुई वे गाजीपुर बॉर्डर से लखीमपुर के लिए रवाना हो रहे हैं.’
UP के लखीमपुर खीरी में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के पुत्र आशीष मिश्रा के काफिले ने किसानों को गाड़ियां से कुचल दिया। 02 किसानों की मौत और 08 किसान घायल हैं।
किसान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे। ये हादसा नहीं है। यह हत्या है, हत्या।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) October 3, 2021
दलित नेता चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर लखीमपुर खीरी में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के पुत्र आशीष मिश्रा के काफिले द्वारा किसानों को रौंदने की जानकारी दी है. उन्होंने दो किसानों की मौत और 8 घायल होने बात कही है. उन्होंने इसे हादसा नहीं हत्या कहा है.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के कार्यक्रम का विरोध कर रहे सड़क के किनारे खड़े किसानों पर मंत्री के काफिले की गाड़ियां द्वारा कुचले जाने पर 2 किसानों की मौत हो गयी है व 8 किसान गंभीर जख्मी है।
— Amra Ram (@comredamraram) October 3, 2021
राजस्थान सीपीआईएम के पूर्व विधायक और किसान महासभा के नेता आमरा राम ने ट्वीट किया है कि यूपी के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध कर रहे सड़क किनारे किसानों पर मंत्री के काफिले की गाड़यां द्वारा कुचले जाने पर 2 किसानों की मौत हो गई है व 8 किसान घायल हैं.
प्रदर्शन में शामिल एक किसान ने बताया – हम लोग विरोध करके लौट रहे थे. तभी मंत्री के बेटा 5 गाड़ियों से आया और किसानों को रौंदते गया.
किसानों ने दौड़ाकर कुछ गाड़ियां पकड़ लीं. गाड़ियों में सवार लोग असलहों से लैस थे, फायरिंग करते निकल गए. pic.twitter.com/d5pSZmf9cf
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) October 3, 2021
एक यूजर रणविजय सिंह ने ट्वीट किया है कि प्रदर्शन में शामिल एक किसान ने बताया – हम लोग विरोध करके लौट रहे थे. तभी मंत्री के बेटा 5 गाड़ियों से आया और किसानों को रौंदते गया.
किसानों ने दौड़ाकर कुछ गाड़ियां पकड़ लीं. गाड़ियों में सवार लोग असलहों से लैस थे, फायरिंग करते निकल गए.
हे ईश्वर ! अन्नदाताओं पर और कितना जुल्म बर्दाश्त किया जाएगा?
खबरों के अनुसार मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा नेता अजय मिश्र टेनी के पुत्र व उनके समर्थकों ने लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचला,
कई किसानों की मौत और कई किसान घायल! pic.twitter.com/HfFxcRgn7u
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 3, 2021
एक यूजर श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया है, ‘ईश्वर ! अन्नदाताओं पर और कितना जुल्म बर्दाश्त किया जाएगा? खबरों के अनुसार मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा नेता अजय मिश्र टेनी के पुत्र व उनके समर्थकों ने लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचला, कई किसानों की मौत और कई किसान घायल!’
संयुक्त किसान मोर्चा ने जारी की विज्ञप्ति
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने मामले को लेकर एक विज्ञप्ति जारी की है कि लखीमपुर घटना के बारे संयुक्त किसान मोर्चा की 2 मांग व कल के लिए फैसला:
1. केंद्र सरकार केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत बर्खास्त करें.
2. मंत्री के बेटे आशीष और उसके साथी गुंडों पर तुरंत 302 (हत्या) का मुकदमा दर्ज हो और इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में उत्तर प्रदेश से बाहर हो.
3. कल पूरे देश के किसान अपने अपने जिले मुख्यालय पर 10 से 1 बजे तक उपायुक्त/डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर ऊपर लिखी दोनो मांगों के लिए प्रदर्शन करेंगे.
हम शांति बनाए रखेंगे.
शांतिपूर्ण आंदोलन के रूप में लड़ाई जारी रहेगी….
नए कृषि कानूनों का विरोध ‘चुनावी आंदोलन’ है : केशव प्रसाद मौर्य
वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन को ‘चुनावी आंदोलन’ करार देते हुए रविवार को कहा कि आम किसान भाजपा का विरोध नहीं कर रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री ने यहां 117.71 करोड़ रुपये मूल्य की 165 परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम से इतर एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि संबंधित विरोध प्रदर्शन किसान आंदोलन नहीं, बल्कि ‘चुनावी आंदोलन’ है.
गौरतलब है कि जिले के निघासन क्षेत्र में कुछ किसानों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध करने का ऐलान किया था. इस पर मौर्य ने कहा कि अगर उन किसानों को कोई परेशानी है तो वह उनकी बात सुनने को तैयार हैं.
उन्होंने कहा, ‘किसान अन्नदाता हैं, हमारे दुश्मन नहीं. भाजपा सरकार ने किसानों के भले के लिए बहुत काम किया है और सामान्य किसान भाजपा का विरोध नहीं कर रहा है. भाजपा सरकार के अच्छे काम से परेशान विपक्ष झूठ का एजेंडा चला रहा है.’ मौर्य ने कहा कि राज्य सरकार ने गन्ना मूल्य में प्रति क्विंटल 25 रुपये की बढ़ोतरी समेत किसानों के भले के लिए अनेक काम किए हैं.
उन्होंने कहा कि अगर सभी विपक्षी दल एकजुट भी हो जाएं तो भी वे आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को 300 से ज्यादा सीट जीतने से नहीं रोक सकते.
मौर्य ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 51 प्रतिशत वोट मिले थे, लेकिन इस बार पार्टी अपने दम पर 60 प्रतिशत से ज्यादा वोट हासिल करेगी.