मुंबई, पांच मई (भाषा) विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक मंदिर में मूर्ति को कथित रूप से अपवित्र करने की घटना की निंदा की है तथा इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सरकार से निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया।
उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘पौड़ गांव में अन्नपूर्णा देवी मंदिर में एक युवक ने अनुचित कार्य किया है। यह घटना बेहद घृणित और क्रोध पैदा करने वाली है। कोई भी संवेदनशील व्यक्ति इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं कर सकता।’
पुलिस ने पहले बताया था कि पौड़ गांव में मूर्ति को अपवित्र करने के आरोप में 16 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया गया है और उसके 44 वर्षीय पिता को गिरफ्तार किया गया है।
बारामती लोकसभा सीट से सांसद सुले ने कहा, ‘मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। हमारा दृढ़ विश्वास है कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को न तो बख्शा जाना चाहिए और न ही उसे माफ किया जाना चाहिए।’
मावल से शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे ने भी इस अपवित्रीकरण को हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से जानबूझकर किया गया कृत्य बताया। बारणे ने कहा, ‘हम अपने धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
बारणे ने रविवार को कहा, ‘यह सिर्फ एक अस्थिर व्यक्ति का कृत्य नहीं है, बल्कि लोगों को भड़काने का जानबूझकर किया गया प्रयास है। मुलशी तालुका में बंद का आह्वान किया गया है और इसे हिंदू समुदाय का समर्थन मिला है। हम दोषियों के लिए कड़ी सज़ा की मांग करते हैं।’
हालांकि, सोमवार को राजनीतिक दलों द्वारा की गई निंदा ने एक अलग मोड़ ले लिया, जब भाजपा से विधान पार्षद (एमएलसी) चित्रा वाघ ने आरोपियों का नाम न बताने के लिए सुले पर हमला किया।
वाघ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, सुले पर तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त होने और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अक्सर दिखाई जाने वाली संवेदनशीलता इस मामले में नहीं दिखाने का आरोप लगाया।
भाजपा नेता ने पूछा, ‘क्या बात है, बारामती की बड़ी बहन? आप अक्सर बेहद संवेदनशील होने का दिखावा करती हैं, रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे मामलों पर भी अपने विचार जोश से व्यक्त करती हैं। लेकिन जब आपके अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक घृणित और अपमानजनक घटना घटी, तो आपने सिर्फ चार लाइन का ट्वीट किया और चुप रहीं।’
वाघ ने कथित अपवित्रीकरण को हिंदू महिलाओं को धमकाने वाला संदेश बताया। उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय सुले को उनकी “चुप्पी” के लिए “कभी माफ नहीं कर पाएगा।”
भाषा
नोमान दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.