scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशकांग्रेस में असंतोष के बीच बुधवार को बैठक करेंगे ‘जी 23’ समूह के नेता

कांग्रेस में असंतोष के बीच बुधवार को बैठक करेंगे ‘जी 23’ समूह के नेता

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) पांच राज्यों में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस के भीतर असंतोष का स्वर बढ़ने के बीच पार्टी के ‘जी 23’ समूह के नेता बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के आवास पर बैठक करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि ‘जी23’ समूह के नेताओं ने कई ऐसे कांग्रेस को नेताओं को भी आमंत्रित किया है जो इस समूह का हिस्सा नहीं है, लेकिन वे महसूस करते हैं कि पार्टी में बदलाव जरूरी है।

यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब इस समूह के प्रमुख सदस्य सिब्बल ने एक साक्षात्कार में कहा है कि गांधी परिवार को कांग्रेस नेतृत्व छोड़ देना चाहिए और किसी अन्य नेता को जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली इस समूह से खुद को अलग कर चुके हैं और इसके दो अन्य सदस्य जितिन प्रसाद और योगानंद शास्त्री पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं।

भाषा हक हक देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments