नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को हुए धमाके की घटना पर कई नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके पर दुख व्यक्त किया। शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नयी दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नयी दिल्ली में हुए धमाके की दुखद घटना के बारे में सुनकर गहरा सदमा लगा है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस घटना में अपने प्रियजन को खोया है और मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’’
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने दिल्ली में हुए धमाके की घटना पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जतायी।
स्टालिन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके से स्तब्ध हूं जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। मुझे गहरा दुःख हुआ है। घटनास्थल के दृश्य वास्तव में हृदय विदारक हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना, मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ भी हैं जो घायल हुए हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके की कड़ी निंदा की और विश्वास जताया कि इस जघन्य कृत्य के दोषियों को शीघ्र न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
नागेंद्रन ने कहा कि वह लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके से बेहद स्तब्ध और दुखी हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रारंभिक रिपोर्ट में आठ लोगों की मौत होने की बात कही गई है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर, वह भी इतने ऐतिहासिक स्मारक के पास, की गई इस मूर्खतापूर्ण हिंसा की कड़ी निंदा की जाती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन लोगों के परिजनों और रिश्तेदारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मुझे विश्वास है कि इस जघन्य कृत्य के दोषियों को शीघ्र ही न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।’’
वहीं ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। पटनायक ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘लाल किले के पास हुए धमाके में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन शोकाकुल परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन को खोया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके पर दुख व्यक्त किया। सोरेन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट में लोगों की मौत होने की खबर सुनकर मेरा मन बहुत दुखी है। मरांग बुरु दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’’
उन्होंने इस भीषण घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की।
भाजपा की झारखंड इकाई अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके पर दुख व्यक्त किया।
मरांडी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में लोगों की जान जाना बेहद दुखद है। मैं इस हृदय विदारक घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।’
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने लाल किले के पास हुए धमाके पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। शिवकुमार ने कहा, ‘‘दिल्ली के लाल किले के पास हुए दुखद धमाके से मैं बेहद स्तब्ध और व्यथित हूं। निर्दोष लोगों की जान जाना हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और घायलों के लिए प्रार्थना की। उमर अब्दुल्ला के ‘एक्स’ हैंडल से किए गए एक पोस्ट में लिखा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके पर गहरा दुख व्यक्त किया है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।’’
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी धमाके में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया। मुफ्ती ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली में हुए दुखद कार धमाके के बारे में सुनकर गहरा सदमा लगा और दुख हुआ, जिसमें आठ अनमोल जानें चली गईं और कई अन्य घायल हो गए।’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, कोई भी शब्द उनके दर्द को कम नहीं कर सकता। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं और आशा करती हूं कि इसके कारणों का जल्द ही पता चल जाएगा।’’
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक चलती कार में हुए धमाके में आठ लोगों की मौत होने के अलावा 24 लोग घायल भी हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसमें कई वाहन भी जलकर खाक हो गए।
भाषा अमित प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
