scorecardresearch
Sunday, 12 May, 2024
होमदेशएलडीएफ ने रोड शो से अब्दुल सलाम को दरकिनार किये जाने को लेकर मोदी और भाजपा की आलोचना की

एलडीएफ ने रोड शो से अब्दुल सलाम को दरकिनार किये जाने को लेकर मोदी और भाजपा की आलोचना की

Text Size:

(स्लग में सुधार के साथ)

तिरुवनंतपुरम/मलप्पुरम, 19 मार्च (भाषा) केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ ने प्रधानमंत्री के राज्य के लगातार दौरों और पलक्कड़ में दिन में उनके रोड शो से राजग उम्मीदवार अब्दुल सलाम को कथित तौर पर दरकिनार किए जाने को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी और नरेन्द्र मोदी की आलोचना की ।

मोदी के रोड शो के कुछ घंटों बाद, माकपा नेता ए के बालन ने आरोप लगाया कि मलप्पुरम निर्वाचन क्षेत्र से राजगग उम्मीदवार सलाम को कार्यक्रम से दरकिनार कर दिया गया, जबकि पहले यह घोषणा की गई थी कि वह इसका हिस्सा होंगे।

बालन ने दावा किया कि इससे ‘‘गलत संदेश गया कि एक मुस्लिम मोदी के करीब खड़ा नहीं हो सकता ’’। हालांकि, सलाम ने इसका खंडन करते हुए कहा कि कोई भेदभाव नहीं किया गया ।

सलाम ने कहा कि उन्हें रोड शो में आमंत्रित नहीं किया गया था और वह केवल मोदी से मिलने और उन्हें मलप्पुरम में आमंत्रित करने के लिए पलक्कड़ गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सुना कि कुछ उम्मीदवार रोड शो में हिस्सा लेने जा रहे हैं। मुझे इसमें आमंत्रित नहीं किया गया था। मैं रोड शो में हिस्सा लेने के लिए वहां नहीं गया था। मैं वहां प्रधानमंत्री से मिलने और उन्हें मलप्पुरम में आमंत्रित करने के लिए गया था।’’

केरल से राजग के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार सलाम ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘मैं उनसे मिला और अपना परिचय मलप्पुरम के उम्मीदवार के रूप में दिया। वह मुझे देखकर मुस्कुराए और शुभकामनाएं दीं। मैंने इच्छा जतायी की कि वह मलप्पुरम का दौरा करें और फिर वह आगे बढ़ गये।’’

भाषा रंजन

रंजन दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments