scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशएलडीएफ उम्मीदवार पी सरीन ने पलक्कड़ उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज किया

एलडीएफ उम्मीदवार पी सरीन ने पलक्कड़ उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज किया

Text Size:

पलक्कड़ (केरल), 26 अक्टूबर (भाषा) केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट के उपचुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) उम्मीदवार पी. सरीन ने शनिवार को राज्य में संख्यात्मक रूप से मजबूत एझावा समुदाय और अग्रणी नायर समुदाय के नेताओं से मुलाकात कर अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया। मध्य केरल निर्वाचन क्षेत्र में दोनों समुदायों की महत्वपूर्ण मौजूदगी है।

कांग्रेस के पूर्व डिजिटल मीडिया संयोजक सरीन को हाल में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था।

सरीन ने श्री नारायण धर्म परिपालन (एसएनडीपी) योगम के महासचिव वेल्लापल्ली नटेसन से मुलाकात की। उन्होंने नायर सर्विस सोसाइटी (एनएसएस) के महासचिव सुकुमारन नायर से भी भेंट की।

इसके अलावा, कांग्रेस के पूर्व नेता केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के स्मारक पर भी गए।

माकपा नेता एम. स्वराज ने कहा कि सरीन पार्टी के निर्देश पर चांडी के स्मारक पर नहीं गए थे और ऐसा करने में कुछ भी गलत नहीं है।

दूसरी ओर, वडकारा से कांग्रेस सांसद शफी परम्बिल ने पूछा कि सरीन वामपंथी नेताओं के स्मारकों पर क्यों नहीं गए।

उन्होंने पूछा, ‘‘क्या ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं थी?’’

एलडीएफ उम्मीदवार ने कहा कि वह किसी चुनाव अभियान के तहत नटेसन के पास नहीं गए थे, बल्कि केवल एसएनडीपी महासचिव के साथ अपने अच्छे संबंधों के कारण वहां गए थे।

नायर से अपनी मुलाकात के बारे में सरीन ने कहा कि इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है।

इस बीच, संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) उम्मीदवार राहुल ममकूटथिल ने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों से मुलाकात कर और उनसे वोट मांगकर अपना चुनाव अभियान जारी रखा।

भाषा

देवेंद्र सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments