शिमला(हिप्र) , 22 फरवरी (भाषा) जिला अदालत के वकीलों ने अदालत परिसर में अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक (2025) के मसौदे के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन किया।
उक्त विधेयक में विधि व्यवसायी और विधि स्नातक की परिभाषा में व्यापक परिवर्तन का प्रस्ताव दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य निरंजन वर्मा ने मसौदा विधेयक को वकीलों की स्वतंत्रता और सम्मान पर हमला करना करार दिया तथा कहा कि यह प्रस्ताव वकीलों की आवाज को दबाने का प्रयास है।
उन्होंने कहा, ‘‘अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक बार काउंसिल पर हमला करने के समान है।’’
वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी बार एसोसिएशन के प्रमुख शिमला में 25 फरवरी को बैठक करेंगे और एक समन्वय समिति का गठन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस समिति के नेतृत्व में विधेयक के खिलाफ तब तक प्रदर्शन किया जाएगा, जब तक इसे वापस नहीं ले लिया जाता है।
भाषा प्रीति पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.