scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशबेंगलुरू में सड़क पर गंभीर चोटों के साथ मिला वकील का शव

बेंगलुरू में सड़क पर गंभीर चोटों के साथ मिला वकील का शव

Text Size:

बेंगलुरु, तीन मई (भाषा) कर्नाटक में बेंगलुरु के केंगेरी में सीवी रमन एस्टेट के पास एनआईसीई रोड पर 46 वर्षीय एक वकील का शव मिला। उसके शरीर पर गंभीर चोट पाए गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जगदीश एच के रूप में हुई है और वह केंगेरी के एसएमवी लेआउट का निवासी था।

पुलिस ने बताया कि मृतक के रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे हुई इस घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, शिकायत में वकील के रिश्तेदार ने आरोप लगाया है कि जगदीश का शव उसकी कार से करीब 150 मीटर दूर पड़ा मिला और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी। हालांकि, उसकी गाड़ी की पार्किंग लाइट जल रही थी और दरवाजे बंद थे। मृतक के सिर, बाएं पैर और पेट पर गंभीर चोट के निशान थे।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कुछ बदमाशों ने वकील की हत्या करने के इरादे से उसकी कार को क्षतिग्रस्त किया और उसे जबरन कार से बाहर निकाला तथा किसी हथियार से उस पर हमला किया।

पुलिस ने बताया कि वकील का मोबाइल फोन भी घटनास्थल से गायब है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच जारी है।’

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments