scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमदेशवकील कादरी हत्या मामला: पुलिस ने श्रीनगर में तीन वकीलों के आवास की तलाशी ली

वकील कादरी हत्या मामला: पुलिस ने श्रीनगर में तीन वकीलों के आवास की तलाशी ली

Text Size:

श्रीनगर, 24 अगस्त (भाषा) पुलिस ने एक वकील की हत्या की जांच के सिलसिले में यहां बुधवार को, कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मियां अब्दुल कयूम समेत तीन वकीलों के आवासों पर छापेमारी की।

कश्मीर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने ट्वीट किया, “श्रीनगर पुलिस ने वकील बाबर कादरी की हत्या की जांच के सिलसिले में वकील मियां कयूम, मंजूर डार और मुजफ्फर मोहम्मद के आवासों की तलाशी ली। इस संबंध में लाल बाजार पुलिस थाने में प्राथमिकी संख्या 62/2020 दर्ज है।”

बरजुला स्थित कयूम के आवास पर पुलिस का एक दल तलाशी लेने के लिए आज सुबह पहुंचा। कयूम, जम्मू कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जावेद इकबाल वानी के रिश्तेदार हैं।

शहर के हवाल इलाके में सितंबर 2020 में आतंकवादियों ने वकील बाबर कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कादरी बार एसोसिएशन के नेतृत्व और मुख्य रूप से कयूम की मुखर होकर आलोचना करते थे। उनकी हत्या से तीन दिन पहले उन्होंने अपनी जान को खतरा होने का दावा किया था।

पुलिस के अनुसार, पिछले साल मुठभेड़ में मारा गया लश्कर ए तैय्यबा का कमांडर साकिब मंजूर, कादरी की मौत के लिए जिम्मेदार था।

भाषा यश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments