scorecardresearch
Monday, 27 October, 2025
होमदेशलॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी US से डिपोर्ट लोगों में शामिल, हरियाणा DGP ने बताई STF की सफलता

लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी US से डिपोर्ट लोगों में शामिल, हरियाणा DGP ने बताई STF की सफलता

लखविंदर सिंह उर्फ ​​लक्खा अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए हरियाणा के 50 लोगों में शामिल था. हरियाणा एसटीएफ ने उसके खिलाफ 2024 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.

Text Size:

गुरुग्राम: अमेरिका से लौटे हिरासत में लिए गए प्रवासियों के एक विमान से जैसे ही हरियाणा के करीब 50 लोग उतरे, सुरक्षा एजेंसियों का ध्यान एक व्यक्ति पर खास तौर पर गया — लखविंदर सिंह उर्फ लखा, जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और पिछले तीन साल से वहां अवैध रूप से रह रहा था.

शनिवार रात दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर फ्लाइट नंबर OAE-4767 से पहुंचे इस समूह के बाद लखा को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को अंबाला की एक अदालत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी लखविंदर को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के पुलिस अधीक्षक (SP) विक्रांत भूषण के अनुसार, यह गैंगस्टर 2022 से अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था और लॉरेंस के भाई अनुप बिश्नोई के सीधे निर्देशों पर भारत को निशाना बनाकर उगाही, धमकी और अन्य आपराधिक गतिविधियों का संचालन कर रहा था।.

STF ने 2023 और 2024 में लखविंदर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) और रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी किया था.

उसका प्रत्यर्पण और गिरफ्तारी हरियाणा पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, भले ही बड़े पैमाने पर हो रहे इन प्रत्यर्पणों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार की आलोचना की है.

हरियाणा पुलिस प्रमुख ओ.पी. सिंह ने रविवार को X पर लिखा, “संगठित अपराध के खिलाफ STF की बड़ी सफलता. एक और कायर, भगोड़ा और गद्दार हरियाणा पुलिस द्वारा अमेरिका से घसीटकर लाया गया. कई राज्यों में उगाही और फायरिंग के मामलों में वांछित.”

हरियाणा पुलिस महानिदेशक (DGP) ने अपने ‘X’ हैंडल पर STF SP विक्रांत भूषण का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें भूषण कहते हैं कि यह गिरफ्तारी हरियाणा STF, फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के बीच निर्बाध सहयोग का परिणाम है.

उन्होंने कहा, “जैसा कि आप सभी जानते हैं, हमारी टीम विदेशों से संचालित कुख्यात गैंगस्टरों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार काम कर रही है, खासकर उन गैंगस्टरों के खिलाफ जो लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह से जुड़े हैं. एक बड़ी सफलता में, हरियाणा STF की अंबाला यूनिट ने लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी लखविंदर सिंह उर्फ लखा को गिरफ्तार किया है। लखा, हरियाणा के कैथल जिले के तितरम गांव का रहने वाला है, जिसे FBI द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद 25 अक्टूबर को अमेरिका से निर्वासित किया गया.”

गैंगस्टर को 2023 में दर्ज एक फायरिंग मामले में अंबाला अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया. यह मामला सेक्टर-9 थाने में दर्ज है, जिसमें उसने कथित रूप से एक तेल व्यापारी के घर पर हमला कर पैसे उगाहने की योजना बनाई थी.

लखा पर हरियाणा के पांच जिलों में कम से कम छह उगाही के मामले दर्ज हैं. इसके अलावा, पंजाब में भी उसके खिलाफ कई FIR दर्ज हैं, जिनमें धमकी देने और फायरिंग की घटनाएं शामिल हैं.

एक और गैंगस्टर का पता चला

फ्लाइट में वांछित दूसरा व्यक्ति गैंगस्टर सुनील सरधाना था. गुड़गांव पुलिस के प्रवक्ता ने दिप्रिंट को बताया कि सरधाना, जो हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गोलीबारी के मुख्य आरोपी हैं, उन्हें अदालत में पेश किया गया और पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया.

Gangster Sunil Sardhana was wanted in several cases, including the shooting at singer Rahul Fazilpuria | By Special Arrangement
गैंगस्टर सुनील सरधाना गायक राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलाने सहित कई मामलों में वांछित था | विशेष व्यवस्था

हिरासत के दौरान, उससे उसके साथियों और अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी. जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर, कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, 25 से 40 साल की उम्र वाले निर्वासितों के आंकड़ों से पता चलता है कि सबसे ज्यादा लोग करनाल (16) से थे, उसके बाद कैथल (14), कुरुक्षेत्र (5) और बाकी हरियाणा के अन्य जिलों से थे.

पुलिस के एक सूत्र ने दिप्रिंट को बताया कि अधिकतर निर्वासित लोग एजेंटों को भारी रकम देकर खतरनाक ‘डंकी रूट’ के जरिए अमेरिका गए थे.

“16 लोग करनाल जिले के थे। हमने उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया है क्योंकि उनमें से 15 के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था, जबकि एक व्यक्ति पर बिजली चोरी का केस था जिसमें वह जमानत पर था,” करनाल एसपी गंगा राम पुनिया ने दिप्रिंट को बताया.

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके परिवारों में से किसी ने उन एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिन्होंने उन्हें गैरकानूनी तरीके से अमेरिका भेजा, तो पुनिया ने इनकार किया.

यह हालिया बैच इस साल जनवरी से जुलाई के बीच हरियाणा से हुई 604 निर्वासन की गंभीर संख्या में जुड़ता है, जो बेरोजगारी से प्रेरित युवाओं के पलायन के बढ़ते संकट को दर्शाता है.

इन निर्वासनों ने बीजेपी सरकार पर राजनीतिक हमला तेज कर दिया है। कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार सुबह ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर तीखा हमला बोला.

सुरजेवाला ने निर्वासन को “बीजेपी द्वारा पैदा किए गए पलायन के अभिशाप की एक और किस्त” बताया, और हरियाणा के युवाओं की “बेबस हालत और तबाही” पर रौशनी डाली.

“कल पीएम मोदी चुनावी रैलियों में ‘रील-मेकिंग’ को रोजगार बता रहे थे, और आज हरियाणा के ‘लिफाफा सीएम’ नायब सैनी ‘धन्यवाद रैली’ में व्यस्त हैं जबकि सबकुछ बिखर रहा है!” उन्होंने कहा. उन्होंने बताया कि 50 लौटे युवाओं में से 15 कैथल के हैं, जिन्होंने “सालों की कैद और यातना” झेली और अब उन्हें “दिल्ली में अपराधियों की तरह फेंक दिया गया.”

सुरजेवाला के ट्वीट में हथकड़ी लगाए युवाओं की तस्वीरें थीं, जो इस मानवीय त्रासदी को दिखा रही थीं. “कुछ ने घर और जमीन बेची, कुछ ने बेहतर भविष्य के लिए कर्ज लिया… लेकिन उन्हें मिला केवल उत्पीड़न, अपमान और एक न मिटने वाला दाग?”

उन्होंने “डबल इंजन बीजेपी” पर आरोप लगाया कि उसने परिवारों को “डंकी रास्तों से सब कुछ दांव पर लगाने” के लिए मजबूर किया. उन्होंने पूछा कि “बेरोजगारी की महामारी” से इनकार कब खत्म होगा. “क्या नायब सैनी अब मज़ाक उड़ाएंगे या जवाब देंगे?”

 

share & View comments