नई दिल्ली/बर्मिंघम: भारत की चार महिलाओं की टीम लॉन बॉल्स में मंगलवार को ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए गोल्ड मेडल जीता है. टीम ने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 17-10 से हराया. पिंकी, रूपा रानी लबली चौबे, नयनमोनी की टीम ने यह कमाल किया है.
गौरतलब है कि भारत ने इससे पहले वेट लिफ्टिंग में 3 गोल्ड हासिल किए थे. इस गोल्ड के साथ संख्या 4 हो गई हैं. वहीं अब तक कुल मेडल की बात करें तो इनकी संख्या 10 हो चुकी है.
Indian Women's Fours team in Lawn Bowls wins historic gold medal by beating South Africa 17-10 in final#CommonwealthGames pic.twitter.com/DOBOPE7k5X
— ANI (@ANI) August 2, 2022
गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय महिला टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को यहां लॉन बॉल्स की ट्रिपल स्पर्धा के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 15-11 से पराजित किया था.
भारत की तानिया चौधरी (लीड), पिंकी (सेकंड) और रूपा रानी टिर्की (स्किप) की तिकड़ी निकोल टॉमी (लीड), तायला ब्रूस (सेकंड) और वैल स्मिथ (स्किप) की कीवी टीम से कहीं बेहतर साबित हुई.
भारत छठे छोर के बाद 6-2 से आगे चल रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड ने नौवें छोर के बाद स्कोर बराबर कर लिया. भारतीय टीम ने हालांकि अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को वापसी का मौका नहीं दिया और आखिर में मुकाबला जीतने में सफल रही.
भारत का अगला मुकाबला इंग्लैंड से होगा जबकि बुधवार को वह नीयु से भिड़ेगा.
इस बीच भारत की महिला पेयर टीम को न्यूजीलैंड से 18-9 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम में लवली चौबे (लीड) और नयनमोनी सैकिया (स्किप) शामिल थी.
भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए बुधवार को नीयु
और दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा.
यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स: पान की दुकान, मजदूरी की, लकड़ी बीनकर सपना किया पूरा, देश को दिलाए मेडल्स