scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशकानून-व्यवस्था : भाजपा नेता ने पंजाब में रेड अलर्ट जारी करने, केन्द्रीय बल तैनात करने की मांग की

कानून-व्यवस्था : भाजपा नेता ने पंजाब में रेड अलर्ट जारी करने, केन्द्रीय बल तैनात करने की मांग की

Text Size:

चंडीगढ़, 25 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने मंगलवार को पंजाब में कानून-व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए राज्य में रेड अलर्ट जारी करने और केन्द्रीय बलों की तैनाती की मांग की।

भाजपा नेता ने पटियाला में काली मंदिर, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बेअदबी के कथित मामलों और लुधियाना में हाल ही में हुए बम विस्फोट का हवाला देते हुए उक्त मांग रखी।

पटियाला में बेअदबी के कथित मामले में सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया वहीं अमृतसर स्वर्ण मंदिर मामले से जुड़े एक व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी।

पटियाला वाली घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए चुग ने कहा, ‘‘पंजाब में राष्ट्र-विरोधी और विध्वंसकारी ताकतें बहुत सक्रिय हैं और हिंसक स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

चुग ने एक बयान में कहा, ‘‘पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया जाना चाहिए और केन्द्रीय बलों को तैनात किया जाना चाहिए।’’

चुग ने कहा कि हाल में हुई बेअदबी की घटनाएं, लुधियाना में बम विस्फोट और सीमावर्ती जिलों पठनकोट तथा अमृतसर से हथियारों/विस्फोटकों की बरामदगी दिखाती है चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में असफल रही है।

भाषा अर्पणा उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments