scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमदेशकानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फिल्मों की कमाई पर दिए गए बयान को वापस लिया

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फिल्मों की कमाई पर दिए गए बयान को वापस लिया

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा था कि देश में इकॉनमी मज़बूत है. तभी तो एक दिन में फिल्में 120 करोड़ रुपए कमा रही हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंदी को लेकर शनिवार को अजीबोगरीब तर्क दिया था. प्रसाद ने फिल्मों की कमाई से आर्थिक मंदी को जोड़ते हुए बयान दिया था. लेकिन, रविवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे दुख है कि मेरे बयान के एक हिस्से को संदर्भों से काटकर दिखाया गया. एक संवेदनशील व्यक्ति होने के नाते मैं अपना बयान वापस लेता हूं.’

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुंबई में शनिवार को कहा था कि बॉक्स ऑफ़िस के कारोबार पर नज़र रखने वाले विशेषज्ञ कोमल नहाटा के मुताब़िक उस दिन इन फ़िल्मों ने 120 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की कमाई की थी. यानी देश की अर्थव्यवस्था ठीक है. तभी तो फ़िल्में इतना अच्छा बिज़नस कर रही हैं.

हालांकि, इस बयान की जब जमकर किरकिरी हुई तो उन्होंने एक बयान जारी करके सफाई दी है.

रविशंकर प्रसाद ने सफाई देते हुए लिखा था कि मैंने शनिवार को मुंबई में तीन फ़िल्मों की एक दिन में 120 करोड़ कमाई की बात कही थी, जो कि अब तक की सबसे बड़ी कमाई है. यह तथ्यात्मक रूप से सही है. मुंबई फ़िल्मों की राजधानी है और मैंने वहीं ये बात कही थी. हमें अपनी फ़िल्म इंडस्ट्री पर बहुत गर्व है जिससे लाखों लोगों को रोज़गार मिला हुआ है. टैक्स कलेक्शन में भी इस इंडस्ट्री का बड़ा योगदान है.’

मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि अगर फ़िल्में करोड़ों का कारोबार कर रही हैं तो फिर देश में मंदी कैसे है?

share & View comments