scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशमवेशियों, जैव-कचरे के प्रबंधन के लिए गोवर्धन योजना के तहत पोर्टल की शुरूआत

मवेशियों, जैव-कचरे के प्रबंधन के लिए गोवर्धन योजना के तहत पोर्टल की शुरूआत

गोवर्द्धन योजना को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण के तहत प्राथमिकता कार्यक्रम के रूप में अपनाया जा रहा है. जल शक्ति मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन को लागू कर रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: जल शक्ति मंत्रालय ने बुधवार को गोवर्द्धन योजना पर एक एकीकृत पोर्टल की शुरूआत की है. इस पहल का उद्देश्य मवेशियों एवं जैव-कचरे का प्रबंधन है और यह किसानों की आय बढ़ाने में मदद करता है.

गोवर्द्धन योजना को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण के तहत प्राथमिकता कार्यक्रम के रूप में अपनाया जा रहा है. जल शक्ति मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन को लागू कर रहा है.

मंत्रालय के सचिव पंकज कुमार ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, मवेशियों एवं जैव कचरे का प्रबंधन करने, पर्यावरण स्वच्छता में सुधार करने और वेक्टर जनित बीमारियों पर अंकुश लगाने एवं अन्य कार्यों में तकनीकी सहायता मुहैया कराने के लिये प्रत्येक जिले को 50 लाख रुपये तक का आर्थिक समर्थन देता है.

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि यह पोर्टल पारदर्शिता एवं सामाजिक जवाबदेही को भी सुनिश्चत करेगा.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया भी इस मौके पर आयोजित समारोह में मौजूद थे.


यह भी पढ़ें: ‘दिल्ली में किलाबंदी क्यों हो रही है’ राहुल गांधी ने पूछा- क्या सरकार किसान से डरती है


 

share & View comments