scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशलातूर प्रशासन ने राजीव गांधी प्रशासकीय गतिमानता अभियान के तहत तीन पुरस्कार जीते

लातूर प्रशासन ने राजीव गांधी प्रशासकीय गतिमानता अभियान के तहत तीन पुरस्कार जीते

Text Size:

लातूर, 22 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले के प्रशासन को राज्य सरकार के राजीव गांधी प्रशासकीय गतिमानता (प्रगति) अभियान के तहत तीन पुरस्कार मिले हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में 2023-24 और 2024-25 के लिए पुरस्कार प्रदान किए।

प्रशासन द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, निलंगा नगर परिषद को अपने नगरपालिका भवनों में सौर ऊर्जा परियोजना के कार्यान्वयन के लिए संभागीय स्तर पर तीसरा पुरस्कार मिला।

इसके अलावा लातूर प्रशासन को 2023-24 के लिए ‘बेस्ट आइडिया एंड इनिशिएटिव’ श्रेणी में बीज बैंक परियोजना के लिए भी तीसरा पुरस्कार मिला।

अधिकारी ने बताया कि लातूर जिला परिषद ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एमजीएनआरईजीएस) के माध्यम से जिला स्कूलों में अच्छी तरह से सुसज्जित खेल मैदानों के निर्माण के लिए 2024-25 के लिए ‘बेस्ट आइडिया एंड इनिशिएटिव’ में तीसरा पुरस्कार जीता।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments