मुंबई, सात फरवरी (भाषा) स्वर कोकिला लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ ने सोमवार को मुंबई के शिवाजी पार्क से उनकी अस्थियां एकत्र कीं, जहां उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ कल अंतिम संस्कार किया गया था।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सूत्रों ने बताया कि लता के भाई और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदिनाथ को तीन अस्थि कलश सौंपे गए।
सूत्रों ने कहा कि कलशों को गोवा के मंगेशी ले जाया जा सकता है, और गंगा और गोदावरी नदियों में भी विसर्जित किया जा सकता है।
सूत्रों ने बताया कि अस्थियों को मुंबई के बाणगंगा टैंक में भी विसर्जित किया जा सकता है।
अस्थियां कहां विसर्जित की जाएंगी, इस बारे में अभी तक परिवार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
लगभग आठ दशकों तक अपनी आवाज से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली लता मंगेशकर (92) का रविवार को निधन हो गया था। उनका कल शाम शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था।
भाषा
देवेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.