मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) विख्यात गायिका लता मंगेशकर की हालत में सुधार हो रहा है लेकिन अब भी वह आईसीयू में हैं। उनके परिवार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मंगेशकर (92) की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्हें आठ जनवरी को दक्षिण मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती किया गया था।
उनके परिवार की ओर से साझा की गई ताजा जानकारी के अनुसार, मंगेशकर की हालत में सुधार देखा जा रहा है लेकिन उन्हें आईसीयू में रखा जाएगा।
परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “डॉक्टर के अनुसार लता दीदी का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में उपचार जारी रहेगा। आज सुबह उनकी चिकित्सकीय वायु नली हटाकर (एक्सटूबेशन) देखा गया। अभी उनकी हालत में सुधार देखा जा रहा है लेकिन वह डॉ प्रतीत समदानी के नेतृत्व वाले चिकित्सकों के दल की निगरानी में रहेंगी। हम आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के आभारी हैं।”
भाषा यश वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.