जम्मू, 24 जनवरी (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पिछले साल भारत-पाकिस्तान सीमा से घुसपैठ की कोशिश करते हुए छह घुसपैठियों को मार गिराया और तीन को पकड़ लिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने इसके साथ ही 2021 में 17 हथियार, 900 से ज्यादा कारतूस, 30 विस्फोटक उपकरण और 38 किलो से ज्यादा मादक पदार्थ जब्त किये।
उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरंग रोधी अभियान लगातार चलाया है, जिसके दौरान उसने दो सुरंगों का पता लगाया और पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों को भारी नुकसान पहुंचाया।
अधिकारियों ने कहा कि जवानों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा से 38.160 किलोग्राम नशीला पदार्थ, चार एके-47 राइफल, सात एके-47 मैगजीन, एके राइफलों के 339 कारतूस, 13 पिस्तौल, 32 पिस्तौल मैगजीन, पिस्तौल के 371 कारतूस, 13 ग्रेनेड, 233 अन्य कारतूस, 16 मीटर कॉर्डटेक्स वायर (विस्फोट के लिये इस्तेमाल किया जाने वाला तार ) के अलावा एक वायरलेस सेट, छह मोबाइल सेट, एक रेडियो रिसीवर, 13 डेटोनेटर, और 15 डेटोनेटर फ्यूज आदि बरामद किए गए।
उन्होंने कहा कि जवानों ने एक पाकिस्तानी व्यक्ति को भी मार गिराया जो कठुआ सीमा से नशीले पदार्थों की एक खेप की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने बताया कि उसके पास से करीब 27.25 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने अखनूर से करीब 10.93 किलोग्राम नशीला पदार्थ और 2,75,000 रुपये की नकली भारतीय मुद्रा भी बरामद की है।
बीएसएफ के महानिरीक्षक डी के बूरा ने कहा कि पिछला साल सुरंगों का पता लगाने और हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की भारी मात्रा में जब्ती के साथ ‘उपलब्धि उन्मुख’ रहा है।
भाषा
प्रशांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.