हमीरपुर, 21 जनवरी (भाषा) आईएनएस रणवीर पर हुए विस्फोट में मारे गए नौसैनिक का शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले स्थित उसके पैतृक गांव सथविन में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
मंगलवार को आईएनएस रणवीर पर हुए विस्फोट में जिन तीन नौसैनिकों की जान गयी थी, 47 वर्षीय सुरेंद्र धतवालिया उनमें शामिल हैं, जिनकी मौत हो गई थी। सथविन और आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।
हमीरपुर के अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र संजता, बड़सर के उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट शाहपाल शर्मा, स्थानीय विधायक आईडी लखनपाल, पूर्व विधायक बलदेव शर्मा सहित कई स्थानीय अधिकारी अंतिम संस्कार के समय श्मशान घाट पर मौजूद थे। उन्होंने धतवालिया के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रोटोकॉल के तहत नौसेना और हिमाचल पुलिस ने धतवालिया को बंदूक की सलामी दी। धतवालिया के भतीजे ने ‘सुरेंद्र धतवालिया अमर रहे’ के नारों के बीच उनकी चिता को मुखाग्नि दी।
धतवालिया बीते 28 साल से नौसेना में कार्यरत थे। वह अपने पीछे मां, पत्नी और दो बेटियां छोड़ गए हैं।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सहित विभिन्न राजनेताओं ने धतवालिया की मौत पर शोक जताते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की थी।
एक अधिकारी ने बताया कि आईएनएस रणवीर में विस्फोट संभवत: जहाज के एसी कंपार्टमेंट में गैस लीक होने के कारण हुआ था। इस हादसे में 11 नौसैनिक घायल हुए थे। अधिकारी के मुताबिक, नौसेना के मुंबई बंदरगाह पर हुए इस विस्फोट की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी गठित कर दी गई है।
भाषा पारुल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.