scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशजम्मू कश्मीर के डांगरी में आतंकवाद पीड़ित सातवें व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया

जम्मू कश्मीर के डांगरी में आतंकवाद पीड़ित सातवें व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया

Text Size:

रजौरी/जम्मू, आठ जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर में रजौरी के डांगरी गांव में हुए आतंकवादी हमले में मारे गये सातवें व्यक्ति का रविवार को हजारों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि 21-वर्षीय प्रिंस शर्मा की जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में मौत हो गई। एक जनवरी को आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें कई अन्य लोगों के साथ विशेष उपचार के लिए जीएमसी भेजा गया था ।

ग्रामीणों ने तब तक मृतक का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था, जब तक इस मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपने सहित उनकी विभिन्न मांगें पूरी नहीं की जाती हैं।

हालांकि, बाद में रजौरी के उपायुक्त विकास कुंडल के आश्वासन पर शर्मा के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। कुंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सभी ‘‘वास्तविक मांगों’’ को माना जायेगा।

भाषा रंजन रंजन सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments