पुणे, 24 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी का अंतिम संस्कार मंगलवार को पुणे में किया जाएगा। आरएसएस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
मदन दास देवी का सोमवार की सुबह बेंगलुरु में निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।
आरएसएस के एक बयान के अनुसार, मदन दास देवी ने 24 जुलाई को सुबह करीब पांच बजे बेंगलुरू के राष्ट्रोत्थान अस्पताल में अंतिम श्वास ली।
विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित अन्य लोग यहां संगठन के कार्यालय मोतीबाग में दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देंगे।
भाषा
देवेंद्र गोला
गोला
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.