scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने बताया, सोपोर एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी आसिफ मारा गया

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने बताया, सोपोर एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी आसिफ मारा गया

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि बाकी सभी 10 जिलों में हालात सामान्य है. सभी जगह स्कूल, कॉलेज और दफ्तर खुले हुए हैं. लेह और करगिल में भी हालात सामान्य है.

Text Size:

नई दिल्ली: बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हुए एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आसिफ को मार गिराया गया है. इस एनकाउंटर के दौरान 2 पुलिसवाले भी घायल हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आसिफ के मारे जाने की पुष्टि की है. प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से उसने सोपोर में आतंक का माहौल बना रखा था. पिछले 1 महीने से आसिफ इस क्षेत्र में सक्रिय था. वो यहां के लोगों में भय का माहौल बना रहा था. उसने इस क्षेत्र में कई पोस्टर भी लगवाए थे जिसमें दुकानों को बंद करने की बात थी और लोगों को धमकी दी गई थी.

दिलबाग सिंह ने कहा आज सुबह मिली जानकारी के बाद हमने क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी थी. हमने आसिफ को रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं रुका. उसने पुलिस वालों पर ग्रेनेड फेंके जिसमें हमारे 2 जवान घायल हो गए हैं. वो फिलहाल खतरे से बाहर है.

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, ‘बाकी सभी 10 जिलों में हालात सामान्य है. सभी जगह स्कूल, कॉलेज और दफ्तर खुले हुए हैं. लेह और करगिल में भी हालात सामान्य है.’

‘वहां किसी प्रकार के प्रतिबंध नहीं है. लगभग 90 फीसदी क्षेत्र से प्रतिबंध हटा दिए गया है. सिंह ने कहा कि राज्य में 100 फीसदी टेलिफोनिक एक्सचेंज चालू हो गया है.’

बता दें कि हाल ही में सोपोर में हुए हमले में एक फल विक्रेता के एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए थे. इस हमले के पीछे भी आसिफ का ही हाथ था. तीन लोगों में एक छोटी बच्ची आसमा जान भी शामिल थी, जिसका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है. पिछले दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के आदेश पर आसमां को दिल्ली इलाज के लिए दिल्ली लाया गया है.

share & View comments