scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूस्खलन, दर्जनों पालतू जानवर मलबे में दबे

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूस्खलन, दर्जनों पालतू जानवर मलबे में दबे

Text Size:

जम्मू, 28 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बुधवार को हुए भूस्खलन में भेड़ और बकरियों सहित दर्जनों पशुओं की जान चली गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हस्ती पुल के पास भूस्खलन तब हुआ जब चरवाहों का एक समूह अपने पशुओं के साथ उस क्षेत्र को पार कर रहा था।

उन्होंने बताया कि कई जानवर मलबे के नीचे दब गए, लेकिन साथ आए चरवाहे बाल-बाल बच गए।

अधिकारियों ने बताया कि घटना में मारे गए पशुओं की सही संख्या बचाव अभियान पूरा होने के बाद पता चलेगी।

पिछले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात और मैदानी इलाकों में बारिश हुई है।

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments