नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने नौकरी के बदले कथित जमीन घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के करीबी सहयोगी अमित कात्याल के खिलाफ शुक्रवार को पेशी वारंट जारी किया।
विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने 31 जनवरी को कात्याल की पेशी के लिए वारंट जारी किया।
इससे पहले, न्यायाधीश को बताया गया कि आरोपी इस मामले में पेश नहीं हो सकता क्योंकि वह एक अन्य मामले में गुरुग्राम की भोंडसी जेल में न्यायिक हिरासत में है।
न्यायाधीश ने कहा, ‘‘आरोपी संख्या 1 (कात्याल) के वकील द्वारा यह प्रस्तुत किया गया है कि वह वर्तमान में भोंडसी जेल, गुड़गांव में न्यायिक हिरासत में है… और इसलिए आज उपस्थित नहीं है। अगली तारीख के लिए आरोपी के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया जाए।’’
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.