scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशगोवा में ‘बाहरी’ लोगों को धड़ल्ले से जमीन बेची जा रही :आरजीपी

गोवा में ‘बाहरी’ लोगों को धड़ल्ले से जमीन बेची जा रही :आरजीपी

Text Size:

पणजी, 11 मार्च (भाषा) रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी (आरजीपी) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि गोवा में जमीन दूसरे राज्यों के लोगों को धड़ल्ले से बेची जा रही है, जिससे कीमतें आसमान छू रही हैं और स्थानीय लोगों के लिए भूखंड खरीदना मुश्किल हो रहा है।

आरजीपी विधायक वीरेश बोरकर और पार्टी अध्यक्ष मनोज परब ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायकों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करें और राज्य में भूमि बचाने की अपनी योजना सामने रखें।

बोरकर ने कहा,‘‘गोवा के लोग अपने राज्य में जमीन खरीदने में असमर्थ हैं, जबकि दिल्ली के लोग यहां संपत्ति खरीदने में लगे हुए हैं। इसके परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर भू इस्तेमाल में बदलाव हुआ है। हमें अपनी जमीन बचाने के लिए एक कानून की जरूरत है।’’

बोरकर ने कहा कि सभी विधायकों को गोवा की जमीन को बाहरी लोगों, ‘‘विशेष रूप से दिल्लीवासियों’’ को बेचे जाने से बचाने की अपनी योजना के बारे में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

परब ने कहा कि जमीन की धड़ल्ले से हो रही बिक्री पर सभी राजनीतिक दल चुप हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इसके खिलाफ बोलने वाले एकमात्र राजनीतिक दल हैं और राज्य की पहचान की रक्षा के लिए दृढ़ रहेंगे।’’

भाषा

शुभम धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments