scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशलालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, रांची के RIMS से AIIMS दिल्ली शिफ्ट किया जा रहा

लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, रांची के RIMS से AIIMS दिल्ली शिफ्ट किया जा रहा

राजेंद्र इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डायरेक्टर कामेश्वर प्रसाद ने कहा, 'उनके हृदय और किडनी में दिक्कत है. उन्हें दिल्ली एम्स में बेहतर इलाज के लिए भेजा जा रहा है. जेल के अधिकारी तारीख तय करेंगे.' 

Text Size:

रांची (झारखंड): राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता लालू प्रसाद की सेहत बिगड़ने के बाद उन्हें मंगलवार को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) दिल्ली एम्स लाया जा रहा है.

राजेंद्र इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डायरेक्टर कामेश्वर प्रसाद ने कहा, ‘उनके हृदय और किडनी में दिक्कत है. उन्हें दिल्ली एम्स में बेहतर इलाज के लिए भेजा जा रहा है. जेल के अधिकारी तारीख तय करेंगे.’

चारा घोटाला मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने 11 मार्च को यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई 1 अप्रैल तक के लिए टाल दी थी.

इससे पहले फरवरी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक अदालत ने पांचवे चारा घोटाला मामले में यादव को पांच साल कैद की सजा सुनाई थी और उन पर 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.

यादव को 15 फरवरी को चारा घोटाला मामले में दोषी घोषित किया गया था. झारखंड के रांची में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने उन्हें डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का दोषी पाया था.

950 करोड़ रुपये का चारा घोटाला (कुल पांच चारा घोटाले में लालू दोषी साबित हुए हैं) अविभाजित बिहार के विभिन्न जिलों में सरकारी खजाने से सार्वजनिक धन की धोखाधड़ी से निकासी से संबंधित है.

जनवरी 1996 में पशुपालन विभाग में चाईबासा के उपायुक्त अमित खरे द्वारा की गई छापेमारी के बाद यह घोटाला सामने आया था.

मामले की जांच के लिए बढ़ते दबाव के बाद मार्च 1996 में पटना उच्च न्यायालय ने सीबीआई को जांच के लिए नियुक्त किया था. सीबीआई ने मामले में ऐसे समय में प्राथमिकी दर्ज की जब बिहार अविभाजित (झारखंड अलग राज्य नहीं बना) था.

जून 1997 में, सीबीआई द्वारा दायर आरोप पत्र में यादव को पहली बार मामले में आरोपी बनाया गया था।

share & View comments