scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशलक्षद्वीप के स्कूल सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम अपनाएंगे

लक्षद्वीप के स्कूल सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम अपनाएंगे

Text Size:

कवरत्ती, 13 दिसंबर (भाषा) लक्षद्वीप प्रशासन ने केंद्र शासित प्रदेश के शिक्षा विभाग के तहत संचालित सभी विद्यालयों को मलयालम से केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अंग्रेजी माध्यम पाठ्यक्रम में स्थानांतरित करने का निर्णय लेकर अपनी शिक्षा प्रणाली में एक बड़े बदलाव की घोषणा की है।

केंद्र शासित प्रदेश के शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में 12 दिसंबर को आदेश जारी किया।

आदेश में कहा गया है, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप के शिक्षा विभाग ने शिक्षा के मानकों को ऊंचा उठाने और बदलते शैक्षणिक परिदृश्य के साथ तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से एससीईआरटी (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) केरल मलयालम माध्यम कक्षाओं को सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम में स्थानांतरित करने का संकल्प लिया है।’’

इसमें कहा गया है कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से विभाग के तहत संचालित सभी स्कूल कक्षा एक से सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम पाठ्यक्रम के तहत छात्रों को प्रवेश देंगे।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments