scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमदेशलखीमपुर खीरी हिंसा: एसकेएम ने की मंत्री के बेटे को जमानत दिये जाने की निंदा

लखीमपुर खीरी हिंसा: एसकेएम ने की मंत्री के बेटे को जमानत दिये जाने की निंदा

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत दिये जाने की निंदा की और कहा कि यह आदेश निष्पक्ष जांच की उम्मीद पर पानी फेरता है।

चालीस से अधिक किसान संघों के संगठन ने एक बयान में कहा, ‘‘लखीमपुर खीरी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा जमानत पर रिहा किये जाने का आदेश दुर्भाग्यपूर्ण और आश्चर्यजनक है।’’

बयान में कहा गया है कि हत्या के अभियुक्त को इतनी जल्दी जमानत पर रिहा कर दिया जाता है और वह भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दिन, यह बहुत ही आश्चर्यजनक है, जबकि हत्या के प्रत्यक्ष सबूत मौजूद हैं।

उन्होंने (किसान) आंदोलन के संबंध में बिना किसी संदर्भ के उच्च न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणी को भी अवांछित करार दिया है।

भाषा सुरेश प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments