लेह/जम्मू, 31 मार्च (भाषा) लद्दाख के लेह जिले में एक लड़के की पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को चार बच्चों को पकड़ा है।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि इस घटना में शामिल सभी बच्चों को पकड़ लिया गया है और कानून के तहत जांच शुरू कर दी गई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी से संयम बरतने और इस वीडियो को आगे प्रचारित नहीं करने का आग्रह करते हैं, क्योंकि इससे पीड़ित और इसमें शामिल बच्चों को अनावश्यक नुकसान हो सकता है।’’
भाषा देवेंद्र शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.