ईटानगर, 17 अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के देवमाली में आर के मिशन स्कूल के पास नदी पार करने का प्रयास करते समय एक मजदूर लापता हो गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मजदूर की पहचान पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी निवासी बप्पन महतो के रूप में हुई। अधिकारियों ने बताया कि उसने (बप्पन महतो) पांच अन्य लोगों के साथ नदी से निकलने की कोशिश की, लेकिन बाकी लोग तो बच निकले, लेकिन वह तेज बहाव में बह गया और तब से उसका पता नहीं चला है। यह घटना शनिवार को हुई।
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने इलाके में तलाश और बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.