scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमदेशमध्य प्रदेश के मंडला जिले में श्रम अधिकारी 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में श्रम अधिकारी 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया

Text Size:

मंडला (मप्र), पांच फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के मंडला जिले में श्रम विभाग के एक अधिकारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के उपाधीक्षक (डीएसपी) मंजीत सिंह ने बताया कि शाखा के दस्ते ने शुक्रवार देर शाम श्रम अधिकारी जितेंद्र मेश्राम को रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

उन्होंने कहा कि आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता तनुज लोहान के लिए काम करने वाले श्रमिकों की जांच की थी। लोहान मूल रूप से हरियाणा के निवासी हैं, जो वर्ष 2007 से सिंघारपुर गांव में कृषि कार्य कर रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि मेश्राम ने कथित तौर पर लोहान पर जुर्माना लगाने और कानूनी कार्रवाई करने की धमकी देकर उनसे रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने कहा कि लोहान ने 21 जनवरी को मेश्राम को 50 हजार रुपए दिए थे लेकिन आरोपी अधिकारी ने और रुपए मांगे, जिसके बाद लोहान ने ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने कहा कि शिकायत के बाद योजना बनाकर शुक्रवार शाम को मंडला के देवांगन टोला गांव में एक बस स्टॉप पर मेश्राम को लोहान से 50 हजार रुपए लेते हुए पकड़ा गया।

भाषा सं दिमो सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments