scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमदेशकुवैत अग्निकांड ऐसी त्रासदी जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

कुवैत अग्निकांड ऐसी त्रासदी जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 14 जून (भाषा) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को कहा कि कुवैत अग्निकांड एक ऐसी त्रासदी है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और उम्मीद है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

खान ने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि लोग रोजगार के लिए अपना घर-बार छोड़कर विदेश जाने को क्यों मजबूर होते हैं, इस विषय पर दीर्घकालिक चिंतन की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘उनके पास नौकरी की तलाश में विदेश जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है क्योंकि स्थानीय स्तर पर कोई अवसर उपलब्ध नहीं है, इसलिए हमें दीर्घकालिक सोच-विचार करने की जरूरत है।’

खान ने कहा, ‘यह वह समय है जब हमें शोक संतप्त परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करनी चाहिए और ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। यह इतनी गंभीर और हृदय विदारक त्रासदी है कि कोई नहीं जानता कि क्या कहा जाए।’

कुवैत अग्निकांड में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों के पार्थिव शरीरों को लेकर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक विमान सुबह करीब साढ़े दस बजे कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा।

भारत लाए गए मृतकों के शवों में 23 केरल से हैं और सात तमिलनाडु से जबकि एक कर्नाटक से है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि 12 जून को अल-मंगफ इमारत में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले 49 लोगों में से 45 भारतीय थे।

भाषा

योगेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments