scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमदेशबैन हटाने के लिए कुणाल ने इंडिगो को कानूनी नोटिस भेजा, मांगा 25 लाख का हर्जाना

बैन हटाने के लिए कुणाल ने इंडिगो को कानूनी नोटिस भेजा, मांगा 25 लाख का हर्जाना

कामरा ने एयरलाइन को नोटिस भेजकर उन पर लगे छह महीने के यात्रा प्रतिबंध को हटाने, बिना शर्त माफी मांगने और 25 लाख रुपये के हर्जाने की मांग की है.

Text Size:

नयी दिल्ली: मुंबई-लखनऊ उड़ान में पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने के लिए इंडिगो द्वारा हास्य कलाकार कुणाल कामरा पर छह महीने के लिए रोक लगाये जाने के कुछ दिनों बाद कामरा ने एयरलाइन को कानूनी नोटिस भेजा है.

कामरा ने एयरलाइन को नोटिस भेजकर उन पर लगे छह महीने के यात्रा प्रतिबंध को हटाने, बिना शर्त माफी मांगने और 25 लाख रुपये के हर्जाने की मांग की है.

एयरलाइन को यह नोटिस शुक्रवार को भेजा गया है जिसमें कामरा के वकील ने एयरलाइन से कहा, ‘उसके मुवक्किल को मानसिक पीड़ा और व्यथा’ पहुंचाने और इसके साथ ही भारत और विदेश में उनके प्रस्तावित कार्यक्रमों के रद्द होने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें 25 लाख रुपये के हर्जाने का भुगतान करे. एयरलाइन की यह कार्रवाई पूरी तरह से अवैध, मनमानी और डीजीसीए सीएआर (विनियमों) के खिलाफ है.’

कानूनी नोटिस के बारे में पूछे जाने पर इंडिगो का जवाब नहीं मिला है.

गौरतलब है कि मंगलवार को इंडिगो की मुंबई-लखनऊ उड़ान में पत्रकार अर्णब गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान करने के लिए कामरा पर एयरलाइन ने छह महीने की रोक लगा दी थी. स्पाइसजेट, गो-एयर और एयर इंडिया ने भी बिना किसी अवधि को निर्दिष्ट किए कामरा पर इस तरह का प्रतिबंध लगा दिया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इंडिगो के अलावा एअर इंडिया, गो-एयर और स्पाइस जेट ने भी मामले में कामरा पर रोक लगा रखी है. कामरा ने मुंबई से लखनऊ की अपनी एक उड़ान के दौरान गोस्वामी को कथित तौर पर परेशान किया था. इंडिगो ने जहां कामरा पर छह माह की रोक लगाई है वहीं एयर इंडिया ने आगे की नोटिस तक उसकी उड़ान पर रोक लगा दी है.

उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी घटना पर संज्ञान लिया और भारत की अन्य एयरलाइंस से कामरा पर इसी तरह की पाबंदी लगाने की ‘सलाह’ दी थी. उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक व्यवहार जो उकसावे वाला हो और विमान के अंदर अराजकता पैदा करता हो, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हवाई यात्रा करने वाले लोगों की जिंदगियों को खतरे में डालने वाला है.’

वीडियो में कामरा कह रहे हैं, ‘दर्शक आज यह जानना चाहते हैं कि अर्णब कायर है या देशभक्त. अर्णब यह देश हित में है. मैं टुकड़े टुकड़े विमर्श का एक हिस्सा हूं. आपको मेरी हवा निकालनी चाहिए. आपको देश के दुश्मनों को बाहर निकालना चाहिए. आप यह सुनिश्चित करें कि देश नरेन्द्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है.’

कामरा यहां रुके नहीं वह कहते हैं, ‘आप जानते हैं आप मेरी विनम्रता के काबिल नहीं हैं यह आपके लिए नहीं हैं. यह रोहित वेमुला की मां के लिए है जिनकी जाति के बारे में आप अपने शो पर चर्चा कर रहे थे. मुझे पता है कि इसकी अनुमति नहीं है…’

इंडिगो के कामरा की यात्रा पर छह माह की रोक लगाने की घोषणा के बाद उड्डयन मंत्री ने ट्वीट किया था, ‘हमारे पास कोई विकल्प नहीं हैं सिवाए इसके कि हम अन्य एयरलाइन्य को यह सलाह दें कि वे भी संबंधित व्यक्ति पर इसी प्रकार की रोक लगाए.’ राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने कामरा की हवाई यात्रा पर रोक लगाए जाने की निंदा की है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments