scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमदेशकुंभ की तैयारी: एएसआई मानसून के बाद त्र्यंबकेश्वर मंदिर का संरक्षण कार्य शुरू करेगा

कुंभ की तैयारी: एएसआई मानसून के बाद त्र्यंबकेश्वर मंदिर का संरक्षण कार्य शुरू करेगा

Text Size:

छत्रपति संभाजीनगर, 31 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में अगले साल आयोजित होने वाले कुंभ मेले से पहले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) मानसून के बाद नासिक जिले में स्थित प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर मंदिर का रासायनिक संरक्षण का कार्य प्रारंभ करेगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भगवान शिव को समर्पित त्र्यंबकेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह नासिक शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित है।

हर 12 साल में एक बार लगने वाला सिंहस्थ कुंभ मेला 31 अक्टूबर 2026 को त्र्यंबकेश्वर और नासिक के रामकुंड में ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा।

अधिकारी ने बुधवार को बताया, ‘‘अगले वर्ष कुंभ मेले के दौरान देश भर से श्रद्धालु त्र्यंबकेश्वर मंदिर आएंगे। एएसआई को इस प्राचीन मंदिर के रासायनिक संरक्षण के लिए मंजूरी मिल गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘एएसआई सबसे पहले मंदिर की सफाई का कार्य शुरू करेगा, जिसके बाद रासायनिक संरक्षण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस दौरान मंदिर की संरचना में मौजूद छोटी-मोटी दरारों की भी मरम्मत की जाएगी। यह कार्य मानसून के बाद शुरू होगा और संभावना है कि यह अगले वर्ष फरवरी तक पूरा हो जाएगा।’’

भाषा योगेश शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments